Frankfinn air hostess – Meri fees refund karne ke hetu

Reported By: Ramprit kaur

Contact information:
Frankfinn air hostess राजौरी गार्डन पिलर नंबर 406 पंजाब नेशनल बैंक के साथ
फरांकफिन एयर होस्टेस

मुझे एक कॉल आई थी मुझे लगा मुझे लगा कि वह नौकरी के लिए आई है उन्होंने कहा एक बार आप राजयोगी गार्डन यह वहां पर आपको एक 45 मिनट का सेशन लगवाया बस आपको वह लगाना है किंतु बाद में पता लगा कि यह कोर्स की बात कर रहे हैं उन्होंने मुझे बताया कि यह कोर्स कितने महीने का होता है और इसमें कितना पे करना होगा मैंने उन्हें कहा कि l मैं उन्हें अभी पैसे नहीं दे सकती मेरे पास अभी नहीं है किंतु उन्होंने कहा कि यह आज के लिए ही स्कॉलरशिप मिलेगी मुझे बार-बार यही बताया गया तो मुझे 15000 रुपए मेरी फैमिली से मंगवानी पड़े मैं या दिल्ली आई हुई थी और मेरी फैमिली राजस्थान में रहती है और 15000 रुपए किसी लेकर ब्याज पर मेरी फैमिली ने मुझे भेजें और मैंने यह पहले ही कह दिया था कि अगर मेरी नौकरी लगी तो मैं कंटिन्यू चालू करुंगी लेकिन मेरी नौकरी नहीं लगी है और मेरे पापा की तबीयत बहुत खराब है इसलिए मुझे राजस्थान वापस जाना होगा और हमारे घर पर कोई ऐसा नहीं है जो कि काम करता हो इसलिए मैं यह इतनी बड़ी रकम भर नहीं सकती और आगे कर भी नहीं सकती इसकी मैं एक भी क्लास नहीं ली कृपया करके मेरे पैसे मुझे लौटा दीजिए मेरे से यह कोर्स नहीं हो रहा है और मैंने उनको बार-बार बोल भी दिया है कि मेरे से इतने पैसे देना नहीं हो पाएगा और मेरे पैसे मुझे रिफंड कर दो वापस कर दो बट किंतु वह मेरी बात को अनदेखा कर रहे हैं बार-बार यही बोल रहे हैं कि आपके पैसे आपको नहीं मिलेंगेलेकिन अगर मैं एक भी क्लास नहीं ली एक भी दिन वहां पर मैं नहीं गई तो किस बात के वह मेरे पैसे कट कर रहे हैं मेरी फैमिली कंडीशन बहुत खराब है प्लीज किसी का फायदा मत उठाओ प्लीज मुझे मेरे ₹15000 वापस कर दो ये कोर्स करने की सोची थी उनका फोन आया और जब मैं गई तो उन होने मुझे बहुत जल्दी डाल दी सी और मैने जल्दी जल्दी मे दाकिला ले लिया और अब मेरे पापा की तबीयत बहुत खराब है और अब मैं यह कोर्स नहीं कर सकती और मेरे लिए कितने पैसे देना करना मुश्किल हो रहा है पापा मेरी बीमार है तो यह कोर्स नहीं कर सकती इसलिए मुझे मैंने जो 15000 रुपए फ्रैंकफिन्न एयर होस्टेस मैं दिए थे वह मुझे वापस लेने हैं किंतु वह मुझे मेरे ही पैसे वापस नहीं कर रहे वह बोल रहे हैं कि मैं साइन कर दिए हैं अब वापस नहीं हो सकते मेरी सीट बुक है बट अगर मैं करूंगी ही नहीं तो फिर मेरे क्यों वह पैसे ले रहे हैं मुझे मेरे पैसे वापस चाहिए कृपया करके मेरे पैसे वापस कर दो प्लीज मेरे पैसे वापस कर दो मैं यह कोर्स आगे नहीं कर सकती मैं एक भी क्लास नहीं ली है अभी मेरा रजिस्ट्रेशन भी पूरा नहीं हुआ रजिस्ट्रेशन की फीस 18000 रुपए है किंतु मैंने ₹15000 जमा करवाए हैं तो मेरा रजिस्ट्रेशन तो हुआ ही नहीं तब भी वह मेरे पैसे वापस नहीं कर रहे कृपया करके मेरे पैसे वापस करवाने में मेरी जल्द से जल्द मदद करें मुझे राजस्थान जाना है और मैंने यह दिल्ली में राजौरी गार्डन में जो एयर हॉस्टल का इंस्टिट्यूट है वहां पर यह भरे हैं मेरी हाथ जोड़कर विनती है मेरे पैसे वापस कर दो प्लीज
—————————————————-

How to file a complaint against Frankfinn air hostess?

* Go to page
* Write Frankfinn air hostess in company name section and write your complaint in detail
* Enter your personal information (email will not be published)
* Get refund / replacement / damages from Frankfinn air hostess.

1 thought on “Frankfinn air hostess – Meri fees refund karne ke hetu”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  1. Hi, we request you to share your concern in detail along with your reference ID & Mobile Number at [email protected] or you can share your contact number here. Our team will get in touch with you. Regards, Team Frankfinn