Anukampa Appointment At Distt.Hospital Bhind

दिनांक : 28.09.2013

श्रीमान मुख्य सचिव महोदय जी,

मध्य प्रदेश शासन

बिषय – अनुकम्पा नियुक्ति हेतु ( स्वास्थ्य विभाग भिंड ) !

सेवा में,

महोदय जी से इस पत्र द्वारा शिकायत कर नम्र निवेदन है कि मेरी माँ स्वास्थ्य विभाग में ए.एन.एम. (चोम्हो,अटेर) के पद पर कार्यरत थी,जो कि सेवा काल में रहते हुए ही 30 जून 2012 को निधन हो चुका है ! मेरी माँ की जगह मेरी अनुकम्पा नियुक्ति हेतु मैने माह अगस्त 2012 को स्वास्थ्य विभाग मुख्यालय भिण्ड में आवेदन किया था, लेकिन विभाग में पदस्थ अधिकारियों की शिथिल कार्य शैली की वजह से एक साल गुजर जाने के बाद भी अभी तक मेरी नियुक्ति नहीं की जा सकी है, जब कि मैने स्वयं स्वास्थ्य विभाग व जन सुनवाई दरबार में कई बार संपर्क कर अपनी नियुक्ति हेतु जानकारी माँगी तो कोई भी सही जबाव नहीं मिला ! मेरी नियुक्ति क्यों नहीं की जा रही है इसकी जानकारी आज तक मुझे नहीं दी गयी ! श्रीमान जी मैं आज की तारीख मे विशेष आर्थिक व मानसिक संकट से गुजर रहा हूँ, इसके साथ ही मेरे पिताजी हृदय रोगी होने की वजह से मैं अपने परिवार की देखरेख मे विशेष आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है !

श्रीमान जी मैं दिनांक 16.07.2013 व 30.07.2013 को आपके जन सुनवाई दरबार में भी अपनी अनुकम्पा नियुक्ति करने हेतु आवेदन दिया था, लेकिन अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की जाने के कारण आप से निवेदन प्रस्तुत कर रहा हूँ !

अत: श्रीमान जी से पुन: करबध्य निवेदन है कि मेरी अनुकम्पा नियुक्ति करने हेतु स्वास्थ्य विभाग प्रमुख भिण्ड (सी.एम.एच.ओ.) को शीघ्र अनुसंशा प्रदान करने की आशानुतीत कृपा करें !

मैं आपके द्वारा की गई आशानुतीत कार्यवाही के लिये हृदय से सदा आभारी रहूँगा !

प्रार्थी

योगेन्द्र सिंह भदौरिया

पुत्र – श्री मुलायम सिंह भदौरिया

निवासी – 503/3, वाटर वर्क्स रोड़, भिंड

मो. 8959312186

दिवंगत कर्मचारी :

श्रीमती रमा भदौरिया

ए. एन. एम. (चोम्हो,अटेर) स्वास्थ्य विभाग भिंड

This Latter already given to Bhind CMHO (Dr. Rakesh Sharma) & Collector also but both are no taken suitable action yet.So Please do the needful.

thanks for Anticipation.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *