Tata Teleservices Pvt. Ltd. – Tata Docmo 3G Rs. 11 Pack Problem

महोदय, सविनय निवेदन है की, में जब भी टाटा डोकोमो का 3G – 11 रूपये वाला पैक जिसमे 60 मिनट्स मिलते है इस्तेमाल करता हूँ, हमेशा यह पैक 7 मिनट्स 37 – 40 सेकंड्स के आस पास कनेक्शन idle हो जाता है, मुझे कनेक्शन डिसकनेक्ट करके फिर से कनेक्ट करना पड़ता है, में इस पैक सेकड़ो बार इस्तेमाल कर चूका हूँ शुरुआत में ऐसा कुछ भी नही होता था परन्तु कुछ 1 महीने से ऐसा परेशानी होने लगी है, इस पैक को चलाने के लिए मैंने दो नए कनेक्शन लिए सिम कार्ड बदल कर देखा परन्तु कुछ हल नही निकला, मैंने इन नंबरों पर पैक चला कर देखा :- 8982846545, 8982410487, 8982529990, 9039631559 इन सभी नंबरों पर मेने इस पैक को कई बार चला कर देखा..किन्तु कोई हल नही निकला, मेने 121, 198 पर कई दफा कंप्लेंट की कई प्रकार की सेटिंग करके देख ली..लेकिन कोई हल नही निकला अतः महोदय जी से विनम्र निवेदन है की मेरे समस्या का हल करे आपकी असीम कृपा होगा…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *