Blue Mountain Resort and Hospitality – scam and fraud

Reported By: Vinod @ Solanki

Contact information:
Blue Mountain Resort and Hospitality

इनके खिलाफ बहुत सारे केस है.
और सब कैस देखते हुवे हम यह कह सकते है कि
यह कंपनी धोखेबाज है.
मैंने 31/08/24 को उनसे एक मेंबरशिप खरीदी जो उन्होंने मुजे बताया था कि 36 NO COST EMI होंगे. लेकिन उन्होंने मुझे बिना बताये उन्होंने खुद मेरे EMI बदल कर 18 कर दिया और वो भी interest के साथ और मुजे बताया भी नहीं. कोई क्रेडिट कार्ड ओनर को बताये बिना EMI कैसे बदल सकता है ?
10 दिन तक उनकी साइड से मुजे कोई भी फोन या जानकारी नहीं आयी. जब मैंने उनसे पूछा कि आपने मेरे EMI मुजे पूछे बिना कैसे बदल दिए तो पहले तो उन्होंने बताया कि EMI उन्होंने ने नहीं बैंक ने बदले हैं.
जब मैंने बैंक से बात की तो पता चला कि EMI बैंक ने नहीं बदले.
और सेल पर्सन ने जितनी भी बाते टेबल पर की थी सब झूठ है.
31/08 से आज 25/09 हो गई लेकिन आज तक वह सेल्स पर्सन ने मेरा फोन उठाया नहीं है और नहीं call back आया है.
अब ये लोग मेरे पैसे लौटा ने के लिए मना कर रहे हैं और में अब consumer court में केस फाइल कर रहा हूं.
अगर आप के साथ भी धोखाधड़ी हुवा है तो जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी consumer court में केस दर्ज कर. सच्चाई की ही जीत होगी…

—————————————————-

How to file a complaint against Blue Mountain Resort and Hospitality?

* Go to page
* Write Blue Mountain Resort and Hospitality in company name section and write your complaint in detail
* Enter your personal information (email will not be published)
* Get refund / replacement / damages from Blue Mountain Resort and Hospitality.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *